पिपलानी पुलिस ने पकड़ी 300 पेटी अवैध शराब!
लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह
*भोपाल-पिपलानी पुलिस ने पकड़ी 300 पेटी अवैध शराब!जानकारी के बाद पुलिस 300 पेटी शराब के साथ गाड़ी को पकड़ा! मांगने पर नहीं दिखा पाए पुलिस को परमिट! पुलिस शराब से भरी गाड़ी को जब्त किया थाने में खड़ा! शराब कंपनी की ही बताई जा रही है अवैध शराब! खजूरी कला से बैरागढ़ जा रही थी शराब! शराब ठेकेदार खुद ही अपने क्षेत्र से बाहर गुपचुप तरीके से सप्लाई करते हैं शराब! मोटे कमीशन पर विभागों की नाक के नीचे चल रहा है खेल!आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है,शराब ठेकेदार मनमाने तरीके से शराब बेच रहे हैं! अपने क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सप्लाई कर रहे हैं!ऐसा लग रहा है मानो आबकारी के संरक्षण में सब चल रहा है खेल! लेकिन जब भी आबकारी विभाग को सूचित किया जाता है पल्ला झाड़ते हुए नजर आता है विभाग! चाहे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का विक्रय हो,या शराब दुकानों पर मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब का विक्रय,या शराब दुकानों के बंद होने के समय के बाद भी शराब का विक्रय होना,आबकारी विभाग के संरक्षण की पुष्टि करता है!देखने वाली बात यह होगी कि शराब कंपनी की शराब पकड़ने के बाद क्या संबंधित शराब कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जाएगा या मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा!यही शराब अगर किसी व्यक्ति या अवैध शराब क्रय विक्रय करने वाले की होती तो चाहे एक पेटी ही क्यों ना हो उस पर आबकारी विभाग कारवाही कर वाह वाही लूटते नजर आता!जबकि पिपलानी पुलिस ने 300 पेटी शराब वाहन सहित जप्त की है!...