Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: फर्जी बाबा बनकर महिला से टप्पे बाजी में दो आरोपी गिरफ्तार

 फर्जी बाबा बनकर महिला से टप्पे बाजी में दो आरोपी गिरफ्तार।


चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

 माधोगंज हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद में चोरी, नकबजनी और टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना माधौगंज पुलिस को सफलता मिली है। 19 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने दो शातिर आरोपी इम्तियाज और असगर, निवासी ग्राम कुंदनगंज, थाना बछरावा, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से एक जोड़ी सफेद धातु की पायल, एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा ₹5,07,224 नकद बरामद किए गए।


पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो बाबा या फकीर का भेष धारण कर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपनी बातों में उलझाकर ठगी करते हैं। आरोपियों ने बताया कि 23 जून को ग्राम केवटी ख्वाजकी पुर और 24 जून को मोहल्ला पूर्वी पटेलनगर में इसी तरीके से महिलाओं से नकदी और जेवरात ठगकर फरार हो गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर केस में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी हैं, वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe