Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर/इटावा: थाना दिवस में तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की शिकायत

 Etawah News: थाना दिवस में तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की शिकायत

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: थाना सभागार में शनिवार को नायब तहसीलदार नेहा सचान की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।


ग्राम मदनपुर के महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनके भाइयों ने गन के ₹7,50,000 हड़प लिए हैं और हत्या की धमकी दे रहे हैं। वहीं, ग्राम रुकनपुरा की कैलाशी देवी ने बताया कि विपक्षी लोग उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर खेत से भगा दिया गया। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

   इसी तरह ग्राम नगला गाडियांन की रेखा देवी ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर बना सरकारी शौचालय विपक्षी लोग कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने 112 नंबर पर भी शिकायत की, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई।

थाना दिवस में इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने शिकायतों की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


फोटो: थाना दिवस की अध्यक्षता करती नेहा सचान

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe