Type Here to Get Search Results !
BREAKING

ठाकुरगंगटी: कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

 कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर 

 दिनांक 15.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बिरसा आवास, प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति साइकिल वितरण योजना, जाहेर स्थान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कब्रिस्तान,सरना मसना घेराबंदी, आदि आदर्श ग्राम विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि साइकिल वितरण योजना के तहत जिले में 21520 लक्ष्य के विरुद्ध 14617 साइकिल का वितरण किया जा चुका है इस पर उपायुक्त ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से शेष बचे साइकिलों का वितरण जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही साइकिल वितरण करने से पूर्व साइकिलों का वेंडर स्तर से जांच कर छात्र एवंं छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराए जाएं।वहीं मुख्यमंत्री सहायता योजना के समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र जाकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक फॉर्म जेनरेट करने का निर्देश दिए आगे उपायुक्त ने जिले में कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में जर्जर भवन, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने का निर्देश दिया उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य अपूर्ण या तय मापदंड के अनुरूप नहीं रहने पर संबंधित विभाग ध्यान दें और यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करें। 


उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी आवासीय विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने , विद्यालयों में पेयजल व बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जर्जर पड़े भवनों की स्थिति की जांच करने तथा आवसीय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं आदि पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी श्रवण राम, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं कल्याण विभाग के कर्मीगण मौजूद थे

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe