*मवेशियों के सड़कों पर जमावड़ा के चलते आने जाने वाले रहगीरों को परेशानी हो रही है*
*रिपोर्टर -उत्तम बनिक पखांजूर*
बारिश के मौसम में मवेशियों का सड़कों पर जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। बड़े कापसी,हरनगढ़(डोंडे चौक),छोटे कापसी पखांजूर नया पुराना बाजार की सड़कों पर मवेशी खुलेआम घूमते व बैठे नजर आ रहे हैं। सुबह खेतों में फसलों को नुकसान पहुँचने का प्रयास करते हैं, तो शाम को सड़क पर बैठकर वाहनों की आवाजाही में बाधा बनते हैं। बड़े वाहनों के हॉर्न पर भी मवेशी नहीं हटते, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में मवेशी बांधने के लिए नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत के द्वारा बुनियादी कराई गई है क्योंकि अभी पूरे क्षेत्र में धान की फसल लगाई गई है, खेती किसानी को देखते हुए किसानो की समस्या मवेशी को लेकर बढ़ती जा रही है। किसानों एवं रहागिर्रो की मांग है की नगर क्षेत्र में नगर पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मवेशियों के लिए कोई व्यवस्था करें।