*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*फर्रुखाबाद जिला उपाध्यक्ष साजिद खान ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली से की मुलाकात*
फर्रुखाबाद जिला उपाध्यक्ष साजिद खान ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली निवास पर पहुंच कर की मुलाकात l साजिद खान अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज 16 7.2025 को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश निवास लखनऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली , प्रदेश महामंत्री जहीर अब्बास जैदी व प्रदेश मंत्री नेहा खातून से संगठन को लेकर चर्चा की गई l साजिद खान को फर्रुखाबाद अल्पसंख्यक मोर्चा की मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी lअल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के विकास करा रही है। मुसलमानों का भी विकास चाहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मुसलमान भाजपा के साथ आ रहे हैं। इससे बाहुबली घबरा रहे हैं।
सपा, कांग्रेस, बसपा शासन में जो नहीं हुआ अब हो रहा
वहीं सपा कांग्रेस और बसपा को 99 प्रतिशत मत देने के बावजूद जनयोजनाओं में हिस्सेदारी न के बराबर मिलती थी।