रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
9452755077
छठवीं मोहर्रम पर निकला छोटे अलम का जुलूस, इमाम हुसैन की याद में बांटा लंगर-ए-हुसैनीथाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज तराई से बुधवार को छठवीं मोहर्रम का अलम जुलूस निकाला गया। मुहर्रम दिलदार हुसैन के नेतृत्व में आयोजित जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने कर्बला के मैदानों में इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया।
जुलूस दिलदार हुसैन बहादुरगंज तराई सुबह 9,45 बजे से शुरू होकर भीकमपुरा, शमशेरखानी, बज़रिया, भाऊटोला गढ़ी कोना, घेरशामूखा मादारबाडी , तलैया फजल इमाम, खटकपुरा, छावनी, मनिहारी, नखासा बंगशपुरा मस्ज़िद तल्ला, सूफी खा,करते हुए बहादुरगंज तराई पर समाप्त हुआ।
थाना अध्यक्ष बलराज भाटी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
जुलूस में कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष, दिलदार हुसैन पुत्र अबरार हुसैन, आयान ख़ान कमल बाबू, शाहरुख,, जीशान खान, मौजूद रहे। इसके अलावा निसार मंसूरी, हामिद अली, मुफीद खान, जब्बार, अमानत और शादाब , भोले भाई समाजसेवी, सहित सैकड़ों लोगों ने भी जुलूस में हिस्सा लिया।