बंद या मर्जर होने वाले दो प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने की अमित यादव ने की मांग, खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बंद या मर्जर होने वाले दो प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने की मांग अमित यादव ने की है। कुछ दिन पूर्व ही समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने ऐसे 5 स्कूलों को गोद लेने की मांग की थी।बिलैया मठ स्थित दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अमित यादव ने भी दो प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार को सौंपा है। अमित यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुरोध किया है और कहा है कि वह इन स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपनी क्षमतानुसार हर संभव प्रयास करेंगे।
अमित यादव ने अपने पत्र में कहा है कि जनपद में कुछ प्राइमरी स्कूलों को बंद या मर्जर किया गया है, जिससे गरीब और असहाय बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वह गोद लिए इन स्कूलों में पुस्तकालय, खेल का मैदान, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेंगे। इसके अलावा, वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेंगे।