Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ठाकुरगंगटी: उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

 उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।


ठाकुरगंगटी झारखंड

राजकुमार किशोर

दिनांक 05.07.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी बोआरीजोर का कार्यालय का निरीक्षण आंगनबाड़ी केन्द्र,अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय कोटिका (बालक),सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोआरीजोर कस्तुरबा गांधी उच्च विद्यालय बालिका,मेघी पंचायत में आम बागवानी/मनरेगा योजना बाबुपुर में पी०एम० जनमन आवास प्राथमिक बड़ा कोठा में पीवीटीजी पहाड़िया टोला का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश। 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन किया। वहीं उन्होंने कार्यालय में संधारित होने वाली विभिन्न पंजियों का अवलोकन कर ससमय संधारण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओ की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया।


 उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मी हैं, सभी ससमय कार्यालय आएं एवं अपने कार्यों का निष्पादन करें। सभी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाएं, बेहतर कार्य करें। वहीं उनके द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बोआरीजोर  के साथ मनरेगा, अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर पेंडिंग पड़े कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र  का निरीक्षण कर सेविका द्वारा बच्चों को दी जाने वाली समावेशी शिक्षा,बच्चों के लिए मौजूद उपकरणों लंबाई व वजन मापी मशीन की जानकारी, बच्चों को प्रतिदिन करायी जा रही गतिविधियों की जानकारी,पोषण वाटिका के साथ साथ बच्चों को दी जाने वाली आहार , बच्चों को दी जाने वाली टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने, बच्चों को कुपोषण मुक्त करने का प्रयास करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय कोटिका (बालक) में उपायुक्त के द्वारा  विद्यालय परिसर, क्लासरूम, किचेन, शौचालय, हॉस्टल सहित अन्य कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण कर साफ सफाई एवं अन्य बिंदुओं पर जरूरी जानकारी ली गई।इस दौरान उपायुक्त ने किचेन का जायजा लेते हुए बालकों के लिए बने भोजन की  जांच की  उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि किचेन की साफ सफाई को सुदृढ़ रखें, कीचेन को हवादार रखें। बच्चियों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन दें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के बच्चों से सीधा संवाद कर उनसे गणित से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके योग्यता की जांच की गई। 

निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गान गाकर उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्कूल के शिक्षकों, एवं छात्रों के उपस्थिति  पंजियों का अवलोकन कर शिक्षकों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   बोआरीजोर का निरीक्षण कर उपस्थित सिविल सर्जन गोड्डा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ओपीडी, प्रसव कक्ष, डॉक्टर कक्ष, जांच घर, स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति,  दवा की उपलब्धता,  स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्थिति, रात्रीकालीन ड्यूटी के अनुपालन, एएनएम की संख्या एवं स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानव संसाधन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करते हुए, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं  उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव दर, अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों की जानकारी लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में  वेहतर सुधार लाने की बात कही। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा बालिका विद्यालय बोआरीजोर में अलग-अलग कक्षा के अलावा साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, आईसीटी लैब, पुस्तकालय , भोजनालय एवं विद्यालय में तैयार हुए भोजन को ग्रहण कर  उनकी गुणवत्ता  की जांच की गई साथ ही साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को निदेशित  किया गया। 

इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा पुस्तकालय एवं लैबोरेट्री  का निरीक्षण कर सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं से विषयगत वार्तालाप कर  उनकी समस्याओं से अवगत हुई । उन्होंने कक्षा 10 के छात्राओं से स्कूल में आ रही समस्याएं एवं शिक्षकों एवं अन्य लोगों के द्वारा  पठन-पाठन में व्यवधान को लेकर अपनी अभिव्यक्ति प्रकट करने हेतु  लिखित  जानकारी ली ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा मेथी पंचायत में मनरेगा अंतर्गत संचालित आम बागवानी का निरीक्षण कर उन्होंने किसानों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

 निरीक्षण  के क्रम में बाबुपुर में पी०एम० जनमन आवास एवं प्राथमिक बड़ा कोठा में पीवीटीजी पहाड़िया टोला में लाभूकों से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। मौके पर उपविकास आयुक्त,श्री दीपक कुमार  दूबे ,सिविल सर्जन गोड्डा एससी शर्मा जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा दीपक कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बोआरीजोर प्रमुख बोआरीजोर सहित प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe