क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद
जिला बाराबंकी
*विदेश में पसीना बहाकर कमाई गई सम्पत्ति पर ससुर की नजर, बहू ने एसडीएम से लगाई गुहार**संपत्ति बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश*
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बेटों के बिगड़ने की कहानियां तो सुनी होंगी, पर यहाँ तो ससुर ने ही अपने बेटे की खून-पसीने की कमाई पर गिद्ध दृष्टि डाल दी।” कुछ ऐसा ही मामला रामसनेहीघाट की तहसील के ग्राम गुल चप्पा अलियाबाद से सामने आया, जहाँ विदेश में दिन-रात मेहनत कर रहे पति की कमाई से बने घर और जमीन को औने-पौने बेचने के प्रयास में जुटे ससुर के खिलाफ उसकी बहू तरजीम फातिमा ने एसडीएम कार्यालय पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता तरजीम फातिमा ने एसडीएम अनुराग सिंह को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसके ससुर को गाँव का ही हसीब पुत्र मो. उमर विभिन्न प्रलोभन देकर सम्पत्ति बेचने के लिए उकसा रहा है। बहू का आरोप है कि ससुर सुनने को तैयार नहीं और बेटे की बनाई सम्पत्ति कौड़ियों के दाम पर बेचने पर आमादा हैं। महिला ने एसडीएम से अपील की है कि उसके पति के विदेश से लौटने तक ससुर द्वारा किसी भी संपत्ति की रजिस्ट्री पर रोक लगाई जाए, ताकि उसकी और उसके पति की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके। इसके अलावा बहू ने बरगलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने दरियाबाद पुलिस को तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करने और सम्पत्ति की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। एसडीएम के इस एक्शन से पीड़िता को न्याय की उम्मीद बंधी है।