*गुमशुदा बच्चे को मल्लावां पुलिस ने किया बरामद।*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावा हरदोई , पीड़ित पिता ने बीते गुरुवार को थाना मल्लावां पर तहरीर दी कि उनका 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज दिनांक 8 जुलाई को बिना बताए घर से कहीं चला गया था। जोकि वापस घर नहीं आया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका।
इस संबंध में पिता की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपहृत गुमशुदा बच्चों बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान आपरेशन स्माईल के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों व सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था जिससे सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्चा मोहम्मद फैज पुत्र यामीन निवासी खंडा खेड़ा कोतवाली टड़ियावां मल्लावां चौराहे पर दोपहर 1:30 बजे हरदोई से आ रही मिनी बस से उतरते समय सकुशल बरामद किया गया और विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र महिला सब इंस्पेक्टर नेहा त्यागी कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल अंकुर राणा शामिल रहे।