Rehan Khan
Farrukhabad Uttar Pradesh 9452755077
पत्नी सहित ससुरालियों और पुलिस से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, मृतक ने पेट पर लिखा सुसाइड नोट, दो सिपाहियों सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
मरने से पूर्व मृतक युवक दिलीप कुमार ने अपने पेट पर लिखा सुसाइड नोट
दो सिपाहियों पर मारपीट कर रुपए लेकर समझौता करवाने का लगाया आरोप, परिजनों ने काटा हंगामा
दो सिपाहियों सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने आरोपित दोनों सिपाहियों को किया लाइन हाजिर
फर्रुखाबाद,थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गुतासी निवासी दिलीप कुमार पुत्र राम रईस उम्र 25 वर्ष ने पत्नी और पुलिस से परेशान होकर सोमवार मंगलवार की रात घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे परिजनों ने देखा तो दिलीप कुमार फांसी के फंदे पर लटक रहा था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने पुलिस वाल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
मृतक दिलीप कुमार ने मरने से पूर्व अपने पेट पर सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने पत्नी द्वारा शिकायत करने पर थाना मऊ दरवाजा की हत्या पर चौकी पर पुलिस कर्मी यशवंत यादव व महेश उपाध्याय पर मारपीट करने ₹50000 की मांग किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि ₹40000 सिपाही महेश उपाध्यक्ष ने लेकर दोनों पक्षों में समझौता कर दिया इसके बाद वह अपने पुत्र के साथ घर चलाया आया। और आत्महत्या कर ली सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और मृतक के शब्द को काफी देर तक नहीं उठने दिया। जिस पर आनन फानन में पुलिस ने दो सिपाहियों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। भाजपा नेता राहुल राजपूत के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन माने। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता राम रहीश ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को तहरीर दी है जिसमें उन्होंने पुत्र द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट का उल्लेख किया है और कहा है कि कि प्रार्थी रामरहीश पुत्र श्री भारत सिंह निवासी छेदा नगला (गुतासी) थाना मऊदरवाजा फर्रुखाबाद का पुत्र दिलीप कुमार का अपनी पत्नी से कुछ विवाद था। जिसके सम्बन्ध में दिलीप की पत्नी श्रीमती नीरज ने प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था। जिसके सबन्ध मे पुलिस के कल दिनाँक 14.07.2025 को हथियापुर चौकी पर बुलाया था। जिसमें मैं अपने पुत्र सहित चौकी में उपस्थित हुआ सिपाही यशवन्त यादव ने मुझसे कहा 50000/- रूपये दो मै छोड़ दूंगा। फिर महेश उपाध्याय ने दिलीप के साथ अन्दर ले जाकर रजनेश राजपूत के कहने पर मारपीट की। जब मैने विनोद वर्मा से फोन पर वात की तो विनोद ने कहा कि रजनेश राजपूत निवासी आलूपुर थाना जहानगंज मेरे साथ है। वही मारपीट करवा रहे हैं, मैं इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूँ। सिपाही महेश उपाध्याय ने मुझसे 40000 /- रूपये लिये और समझौता करवा दिया। फिर मैं पुत्र सहित घर वापस आया। इन सभी घटनाओ से आहात होकर मेरे पुत्र दिलीप ने रात्रि मे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। जव हम सभी ने देखा तो दिलीप ने अपने पेन्ट पर पेन से सारी घटना को लिखा है। जिसमे उसने अपने ससुर वानवारी लाल, साला राजू और आलूपुर के रजनेश राजपूत व हथियापुर चौकी के सिपाही यशवन्त यादव और महेश उपाध्याय लिखे है। पुलिस ने सिपाही एक्सप्रेस यादव महेश उपाध्याय व मृतक के ससुर बनवारी लाल और साला राजू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि नगला छेदा (गुतासी) में पति-पत्नी के बीच विवाद था। पत्नी द्वारा थाना मऊदरवाजा पुलिस को तरीर दी गई थी। मारपीट करने का आरोप था। वही पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी आ गए थे और उसके बाद दोनों पक्षों में चौकी पर समझौता करा दिया गया था। बाद में महिला के पति ने घर जाकर सुसाइड कर लिया और सुसाइड में उसने पांच लोगों के नाम लिखे हैं जिसमें पत्नी का पिता, भाई और उसका जीजा है तथा दो पुलिसकर्मियों को लेकर सुसाइड कर लिया है। इस संबंध में तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर ली गई है और मृतक के शव को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।