आईपीएस सत्यजीत गुप्ता व वरिष्ठ डॉक्टरों की उपस्थिति में कृष्णा हॉस्पिटल अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का हुआ उद्घाटन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
कानपुर। कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, टाटमिल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओ.टी.) का भव्य उद्घाटन मंगलवार को पूर्व पुलिस कमिश्नर व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्यजीत गुप्ता ने किया। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. ए.पी. सिंह व डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राघव पांडेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रबंधन समिति ने बताया कि इस अत्याधुनिक ओटी को मरीजों की सुरक्षा, स्वच्छता व संक्रमण रहित वातावरण को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यहां उच्च तकनीक युक्त उपकरणों की व्यवस्था की गई है, जिससे मरीजों व चिकित्सकों को वैश्विक मानकों की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
प्रबंधन समिति के चेयर मैन राघवेंद्र गर्ग, डायरेक्टर डॉ. वैभव गर्ग, ऐश्वर्य गर्ग श्री विमल गौतम योगेंद्र रावत सी एओ व सिराज। सिद्दीकी शशिकांत सिंह ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही न्यूरो, कार्डियक, आर्थो, जनरल सर्जरी, एस.एस.यू., आई.सी.यू. जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। अब मॉड्यूलर ओटी जुड़ने से इलाज की गुणवत्ता और बेहतर होगी।
इस अवसर पर शहर के प्रमुख चिकित्सक, समाजसेवी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।