लखनऊ यूपी
अवनीश द्विवेदी
मेडिकल रिसर्च और टेक्नोलॉजी का ग्लोबल सेंटर बनेगा केजीएमयू, सीएम योगी ने दी अरबों की सौगात*
सीएम योगी ने लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी को अरबों की सौगात दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केजीएमयू मेडिकल रिसर्च और टेक्नोलॉजी का ग्लोबल सेंटर बनेगा। यह भी कहा कि बदलते भारत के साथ उत्तर प्रदेश में...लखनऊ का किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) ने अपने 120 वर्षों की गौरवशाली यात्रा में एक और ऐतिहासिक अध्याय जोड़ते हुए चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को केजीएमयू परिसर में 941 करोड़ की लागत से निर्मित सात परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने वॉर्ड में जाकर न सिर्फ मरीजों का हालचाल लिया, बल्कि डॉक्टरों से संवाद करते हुए स्वास्थ्य विस्तार की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि एक युग की चिकित्सा परंपरा और राष्ट्र सेवा की प्रेरणा का प्रतीक है। यह संस्थान चिकित्सा शिक्षा के विस्तार में सहायक बना और अब टेक्नोलॉजी के साथ भविष्य के लिए तैयार हो रहा है।