सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*ठगी पीड़ित जमा कर्ता परिवार संगठन ने धरना देकर 15 अक्टूबर को चक्का जाम की प्रशासन को दी चेतवानी*
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के नहर कॉलोनी परिसर में ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन के सैकड़ो कार्यक्रताओं ने चिटफंड कंपनियों द्वारा भुकतान न किये जाने के विरोध में आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना देते हुए सरकार को रेलवे जाम कर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। ठगी पीढ़ी जमा करता परिवार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरजदीन विश्वकर्मा ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के भुगतान करने के लिए पिछले 10 महीना से लगातार धरना प्रदर्शन ठगी पीड़ित परिवार का जारी है लेकिन शासन और प्रशासन के कानून में जूं नहीं रेंग रही है इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल के आवाहन पर आज धरना प्रदर्शन करते हुए 15 अक्टूबर को विशाल धरना देते हुए पटेलनगर चौराहा और रेलवे जाम किया जाएगा
भारत सरकार ने 209 बर्ड्स एक्ट कानून बनाया और 180 दिन में आवेदन करता को चित फंड कंपनियों से भुगतान करने का वादा किया जिले के जिला अधिकारी आवेदन कर्ताओं को अभी तक एक भी भुगतान जिले में नहीं कराए हैं वही उड़ीसा सरकार ने बर्ड्स एक कानून के तहत 1लाख 26 हजार आवेदन कर्ताओं का भुगतान कर दिया है जबकि 5 लाख अन्य आवेदन कर्ताओं की लिस्टिंग तैयार कर ली है लेकिन उत्तर प्रदेश में अभी तक ठगी पीड़ित परिवार के लोगों को चित फंड कंपनियों से भुगतान नहीं कराया गया। इस लिए राष्ट्रीय आवाहन पर 15 अक्टूबर को चौराहा जाम और रेलवे जाम किया जाएगा।।