*सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*आकाशीय बिजली गिरने से 6 बच्चियां झुलसी एक की हालत नाजुक*
फ़तेहपुर जिले के ललौली के परेठी गांव में आम बीनते समय हुई बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 बच्चियां झुलस गई। सभी बच्चियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। एक बच्ची की हालत नाजुक है जिसे चिकित्सक कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चार सगी बहनों सहित 6 बच्चियां घर के पास लगे आम के पेड़ के नीचे आम बिन रही थी तभी बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्चियां झुलस गई। इस घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल। वहीं चिकित्सक बच्चियों को भर्ती कर इलाज कर रहे है