शमशाबाद नगर पंचायत में शुरू की गई नई पहल:जारी किया गया मोबाईल नंबर,पर काल कर समस्याओं का होगा समाधान
फर्रुखाबाद,,शमशाबाद नगर पंचायत चेयरमैन पति नदीम फारुकी ने बताया कि प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। नागरिक कार्यालय में अपनी समस्या बता सकते हैं। नगर की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेगा।
अच्छी पहल, ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार-
नगर पंचायत चेयरमैन पति नदीम फारुकी ने कहा कि निश्चित ही एक अच्छी पहल है। आम जनता को किसी प्रकार की शिकायत या समस्या बताने के लिए कार्यालय में जाके दर्ज कराए । आपकी समस्या कर्मचारी ना सुने तो इस नंबर पर काल करके नगर पंचायत कार्यालय में अपनी समस्याएं बता सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे नगर के सभी लोगों के मोबाइल में यह नंबर सुरक्षित समय आने पर इससे लाभ उठा सकें।नगर पंचायत शमशाबाद समस्त नगर वासियों की पारस प्राथमिक समस्याओं केंद्र स्थान हर संभव प्रयास जारी है अपने वार्ड में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट पानी सप्लाई, हैंडपंप मरम्मत आदि समस्याओं का निस्तारण हेतु कार्यालय नगर पंचायत शमशाबाद द्वारा कंप्लीट जारी किया गया है जिसमें सभी समस्याओं के संबंधित कर्मचारी मोबाइल नंबर whatsapp मोबाइल नंबर सम्मुख अंकित की गए हैं जैसे नगर वासियों को दो टू डोर वितरव कर समस्याओं के निस्तारण हेतु अवगत कर दिया गया है से सम्बंधित कर्मचारी के मोबाइल नंबर पर कॉल कर प्राथमिक समस्याएं को अवगत करा कर निस्तारण किया जाएगा l
नगर पंचायत शमशाबाद पति चेयरमैन नदीम फारुकी की अच्छी पहल, शमशाबाद नगर वासियों को से अनुरोध है कि अपने वार्ड में साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट पानी सप्लाई, हैंडपंप मरम्मत आदि समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए संबंधित कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पर कॉल या whatsapp, कल अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते हैं उपरोक्त तालिका में सभी सम्बंधित कर्मचारियों का संतोषजनक जवाब ना मिलने की स्थिति में कैंप कार्यालय प्रभारी संतराम whatsapp नंबर 91 98 66 91 27 पर संपर्क अपनी शिकायत समस्या से अवगत कराएं l
नगर वासिय अपनी शिकायत कार्यालय आए दर्ज करा सकते हैं। 24 घंटे के अंदर उसका समाधान कराया जाएगा। कोई महत्वपूर्ण सुझाव हो तो वे भी दिए जा सकते हैं। विकास कार्यों में सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।