Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चिरमिरी: चिरमिरी के आर-6 माइंस में कन्वेयर बेल्ट में फंसाने से एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

 चिरमिरी के आर-6 माइंस में कन्वेयर बेल्ट में फंसाने से एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत  


पूर्व विधायक व ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब कमरों ने लापरवाही, अमानवीयता और प्रशासनिक चुप्पी पर उठाए सवाल

एमसीबी जिले से जिला ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय


चिरमिरी । एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की आर-6 खदान में शनिवार को  फस्ट शिफ्ट में एक भयावह हादसा हो गया । जिसमें ना सिर्फ एक मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी बल्कि कंपनी की लचर सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनहीन प्रबंधन की पोल भी खुल गई । कोरिया कॉलरी निवासी मजदूर लल्लू प्रसाद की कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वीभत्सता इतनी भयावह थी कि मजदूर का शव दो हिस्सों में कट गया।

    इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लल्लू प्रसाद कन्वेयर बेल्ट बदलने का कार्य कर रहा था, तभी अचानक मशीन चालू हो गई और वह बेल्ट में बुरी तरह फंस गया। बेल्ट ने उसे इस कदर चपेट में लिया कि उसका शरीर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। हादसे के बाद शव को प्लास्टिक में लपेटकर अस्पताल लाना, एसईसीएल की अमानवीय कार्यशैली और मजदूरों के प्रति उपेक्षा को स्पष्ट करता है।

     एसईसीएल चिरमिरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। हर साल सेफ्टी वीक, लाखों की ट्रेनिंग, सेमिनार और पोस्टर सिर्फ दिखावे की खानापूर्ति बनकर रह गए हैं। खदान में कार्यरत मजदूरों को कोई पुख्ता सुरक्षा नहीं मिलती। हर दिन वे जान हथेली पर रखकर खदान में उतरते हैं। 


प्रशासन मौन, अधिकारी लापता


घटना के बाद न तो एसईसीएल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया, न ही कोई अधिकारी मीडिया के सामने आया । यह चुप्पी दर्शाती है कि जवाबदेही से बचने की कोशिश, सच्चाई से मुंह फेरना और मजदूर की मौत को “नियमित दुर्घटना” मानकर पल्ला झाड़ लेना कंपनी की प्रवृत्ति बन गई है।

     ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि

यह कोई साधारण हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही से हुई एक  हत्या है। बड़ी- बड़ी होर्डिंग्स में सुरक्षा का ढिंढोरा पीटा जाता है, लेकिन मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं बची है। क्या सुरक्षा सिर्फ अधिकारियों तक सीमित रह गई है?

      उन्होंने डीजीएमएस सेफ्टी (डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी) से शिकायत की बात कही है और घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही मजदूरों के लिए पुख्ता सुरक्षा उपाय लागू करने और दोबारा ऐसी दुर्घटनाएं ना हों, इसकी गारंटी सुनिश्चित करने पर बल दिया।

    पूर्व विधायक व ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब कमरों ने कहा कि यह अब सिर्फ एक मजदूर की मौत नहीं, मजदूर वर्ग की अस्मिता और जीवन की लड़ाई है। इस बार चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।

    घटना के बाद मजदूर वर्ग में जबरदस्त गुस्सा है कि यदि जल्द जांच शुरू नहीं की गई और दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई, तो वे चुप नहीं बैठेंगे और चिरमिरी की सड़कों पर उतरेंगे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe