वाहन चेकिंग के दौरान 25-25 हजार रुपए के तीन इनामिया वांछित शातिर जेब कतरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*थाना*- महानगर फर्रूखाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट
थाना महानगर पर जेब काटकर रूपये निकाल लेने की घटना में पंजीकृत अभियोग में वांछित 25-25 हजार रूपये के इनामिया शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तार किया।दिनाँक 24/07/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक महानगर मय पुलिस टीम के वास्ते तलाश वांछित अभियुक्त/पुरूस्कार घोषित अपराधी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन थाना क्षेत्र में मामूर होकर *स्मृति वाटिका से खाटू श्याम जाने वाले रोड पर जीआईसी कॉलेज के बांउड्री वाल के किनारे सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे* कि तभी एक मोटर साइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, जिनको रोकते व टोकते हुए मोटर साइकिल को रोका गया तो वह सकपका गये तथा उनसे नाम पता पूूंछा गया तो एक ने अपना नाम *01-नीरज पुत्र अतर सिंह* निवासी महरूपुर राबी थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद तथा दूसरे ने अपना नाम *02-पिंटू पुत्र कुँवर सिंह उम्र 34 वर्ष* निवासी महरूपुर राबी थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद तथा तीसरे ने अपना नाम *03-प्रकाश चन्द्र पुत्र पुत्तू लाल उम्र 46 वर्ष* निवासी महरूपुर राबी थाना कमालगंज जनपद फर्रूखाबाद बताया। जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से चोरी जेब काटने से प्राप्त रूपये बरामद हुए तथा *उक्त तीनों व्यक्ति थाना हाजा के मु0अ0सं0-177/25 धारा 303(2)/317(2)/112(2) बीएनएस में पुरस्कार घोषित अपराधी हैं।*
थाना महानगर पुलिस द्वारा उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेते हुये कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि वह काफी से जनपद में जपद में पाकेटमारी की घटनाओं में लिप्त थे। दिनांक 19.07.2025 को भी तीनों ने महानगर क्षेत्र में जेब काटने की घटना कारित की थी। अभियुक्तों उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त 25-25 हजार रूपये के इनाम घोषित अपराधी हैं।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों की अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*
थाना महानगर पर जेब काटकर रूपये निकाल लेने की घटना में पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में *एक शातिर बदमाश कुलदीप पुत्र राकेश उम्र 24 वर्ष पता मेहरूपुर रावी थाना कमलगंज फर्रूखाबाद को पुलिस मुठभेड़ में दिनांक 23/24-07.2025 को गिरफ्तार किया जा चुका है* ।