Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तहसीदार से की शिकायत, निर्माण कार्य रुकवाने की मांग

जसवंतनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर तहसीदार से की शिकायत, निर्माण कार्य रुकवाने की मांग

रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: तहसील के फुलरई गांव में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष के पुत्र ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर अपनी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकने की मांग की है।,

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भूमि मौजा फुलरई, जसवंतनगर, इटावा में स्थित है। गाटा संख्या 294 की रकबा 1.7090 हेक्टेयर है, जिसमें वह खातेदार अंकित हैं। उनके अन्य सहखातेदारों मायाराम यादव, सुरेश चंद्र यादव, राकेश चंद्र यादव और सुभाष चंद्र यादव ने अपने हिस्से की भूमि अजय कुमार को किराए पर दी है हो कि सरकारी अध्यापक भूपेंद्र यादव उर्फ प्रिंस यादव के साले है।


अजय कुमार, जो महेंद्र सिंह के पुत्र हैं और वर्तमान में जसवंतनगर में रहते हैं, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए रिटेल आउटलेट स्थापित करने के उद्देश्य से इस भूमि का उपयोग कर रहे हैं।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि अजय कुमार उनकी भूमि पर जबरन अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पहले ही भूमि की पैमाइश की जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद अतिरिक्त भूमि पर निर्माण कार्य जारी है। जब शिकायतकर्ता ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा, तो विपक्षी ने दावा किया कि यह निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा कराया जा रहा है। हालांकि, शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्हें NHAI से न तो कोई सूचना मिली है और न ही कोई मुआवजा प्राप्त हुआ है। शिकायतकर्ता ने तहसीलदार से अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आदेश देने की मांग की है।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe