अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टीजनों ने किया वृक्षारोपण एवं लिया 2027 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प:- राकेश मौर्य
जौनपुर (हुबलाल यादव )
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, लोकसभा में संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव का 52 वाँ जन्मदिन समारोह पूर्वक नगर के होटल रिवर व्यू में प्रातः 10 बजे हर्षोल्लास पूर्वक केक काट कर मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर ढेर सारी मुबारकबाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन समस्त पार्टीजनों के लिए विशेष दिन है, आइए पीडीए के नायक अखिलेश यादव जी के जन्मदिन को 2027 में पीडीए सरकार बनाने के संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए ये संकल्प लेते हैं कि पीडीए समाज को एकजुट करते हुए 2027 में पीडीए सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।
कार्यक्रम को विधायक तूफानी सरोज, विधायक डॉ रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, डॉ अवधनाथ पाल, दीपचंद राम, सुशील दुबे आदि ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई दिया।सर्वप्रथम केक काट कर उपस्थित पार्टीजनों ने मुंह मीठा कराते हुए बधाई दिया।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं पार्टीजनों ने गौरव शिक्षण संस्थान, एवं प्राथमिक विद्यालय बहोरा का पूरा विकास खंड धर्मापुर में वृक्षारोपण किया।
जन्मदिन समारोह में मुख्य रूप से पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, वरिष्ठ नेता लालचंद यादव लाले, डा सभाजीत यादव, रमापति यादव, जयंती यादव राजेश यादव, सैयद आरिफ, कलीम अहमद, पूनम मौर्य, श्यामबहादुर पाल, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, डॉ सरफराज़, नेपाल यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, आलोक त्रिपाठी लकी, रत्नाकर चौबे, लाल मोहम्मद राईनी, श्रवण जायसवाल, संजीव साहू, रुखसार अहमद, गुलाब यादव, कपिलदेव यादव, महावीर यादव, डॉ अमित यादव, अनिल यादव, सोनी यादव,सोनी सेठ, जयहिंद यादव प्रधान, श्यामनारायण बिंद, वीरेंद्र यादव, नीरज पहलवान, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, राहुल त्रिपाठी, धर्मेंद्र सोनकर, डॉ जंगबहादुर यादव, पवन कुमार मंडल, कमालुद्दीन अंसारी, राजा नवाब, कमाल आज़मी, उमेश यादव, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, वीरू यादव, गौरव यादव, संदीप यादव, प्रमोद जायसवाल, धर्मेंद्र यादव, अलमास सिद्दीकी, शेखर साहू, अरशद अंसारी, राम अभिलाष यादव मुन्ना यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।