हरियाणा के चरखी-दादरी में 15 दिन पहले हुई शादी टूट रही, पुलिस सुरक्षा क़े बीच
ब्यूरो रिपोर्ट
हरियाणा के चरखी-दादरी में 15 दिन पहले हुई शादी टूट रही है... वजह यह है की नव विवाहित जोड़ा कड़ी पुलिस सुरक्षा क़े बीच ख़ौफ़ में जी रहा है। घर क़े बाहर पुलिस तैनात है ... कब हमला हो जाए यह डर कपल को सता रहा है।
दरअसल शाहिद व प्रीति ने लव मैरिज किया था। इसके बाद विरोध शुरू हुआ। पंचायत का दौर चला। युवक शाहिद व प्रीति ने समाज क़े आगे हार मानी और अब अलग अलग होने का फैसला कर लिया।
बता दे की इस विवाह को लेकर पिछले 15 दिन से मुस्लिम समाज क़े व्यापारी यहाँ अपनी दुकान भी नही खोल रहे है।