जिले में बालू के अवैध उठाव, परिवहन व भंडारण पर करें सख्ती से कार्रवाई : उपायुक्त
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 16.07.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित थाना प्रभारी से उनके क्षेत्र में स्थित बालू घाटों की स्थिति की जानकारी ली गई और अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले बालू घाट में 24*7 घंटे निगरानी करने करने के निर्देश दिए गए। अवैध बालू उठाव में संलिप्त वाहनों को पकड़कर प्रखंडवार किए गए कार्रवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी से ली गई।उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर लगातार छापामारी करने एवं पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक गोड्डा मुकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए निरंतर निगरानी आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि वे खनन से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करे।
मौके अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर पुलिस उपाधीक्षक हैडक्वाटर जेपीएन चौधरी, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया जिला खनन पदाधिकार सन्नी कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहे।
मौके अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर पुलिस उपाधीक्षक हैडक्वाटर जेपीएन चौधरी, नगर प्रशासक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया जिला खनन पदाधिकार सन्नी कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहे।