लावारिस बच्चे को रात्रि में सर्राफा बाजार में घूमते देख प्रभारी 1098 के सुपुर्द किया गया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
गोपामऊ हरदोई चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया है कि आज एक बालक आयु लगभग 12 वर्ष, यह बालक आज रात्रि में सर्राफा बाजार, गोपामऊ, हरदोई में पुलिस को लावारिस अवस्था मे मिला टंडियावां पुलिस द्वारा बच्चे की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को दी गयी। बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय हरदोई में रखा गया है, बालक अपना नाम व पता बता पाने में असमर्थ है, बालक की आवश्यक कार्यवाही के उपरांत बालक को बाल ग्रह लखनऊ में भेजा जयेगा, बालक से सम्बंधित यदि किसी को कोई जानकारी मिलती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री 1098 पर या प्रभारी अनूप तिवारी के मोबाइल 9918229858 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।