Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा देव कुमार शील ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया

 खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा देव कुमार शील ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया


रिपोर्टर / स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो

कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत कार्यरत शिक्षक ईरा रानी हालदार, अरुण कुमार विश्वास, गौरांग हावलादार, बली राम सलाम, के सेवा निवृत होने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। 


 कर्मचारियों का पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) खाता संख्या जारी किए गया। 


खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा राष्ट्र और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने अपने पूरे सेवाकाल में निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य किया, जिसका लाभ समाज और आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा।


इस अवसर पर उपस्थित सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम कर्मचारियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बना।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe