*थाना छोटे बेटियां मे जिला संयुक्त पुलिस एवं बी एस एफ की टीम ने नक्सली राजू को किया गिरफ्तार*
रिपोर्ट- उत्तम बनिक पखांजूर
थाना छोटे बेटिया पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, मूकबीर द्वारा सूचना मिलने पर बीएसएफ एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर संगधित व्यक्ति को हिरासत में लिया, कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम मरौ नूरेटी उर्फ़ राजू नूरेटी विनागुंडा निवासी बताया, नक्सली कमाण्डर रामदेर, शंकर राव, दर्शन पद्दा, सोनू दरों, कैलाश, लिंगू मधु,हीरालाल, देव सिंह, रुपी, गोपी एवं अन्य 15 से 20 नक्सली साथियो के साथ ग्राम झारावर के आगे पहाड़ी के जंगल की आड़ में पुलिस के साथ मुठभेड़ करना कबूल किया, जिसे विधिवत कार्रवाई करते हुए राजू को गिरफ्तार किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध क्रमांक धारा 147,148,149,302भा दवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर मैं पेशकर न्यायिक रिमांड में लिया गया