Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: रामनगर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और अर्टिगा में आमने-सामने की टक्कर, चार की मौत, तीन घायल

 क्राइम ब्यूरो_मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*रामनगर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और अर्टिगा में आमने-सामने की टक्कर, चार की मौत, तीन घायल*


रामनगर, बाराबंकी। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार देर रात रामनगर थाना क्षेत्र में स्थित, आंचल-चंचल ढाबे के पास एक हृदय विदारक सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर से गोंडा जा रही अर्टिगा कार की एक तेज़ रफ्तार ट्रक से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान गोंडा निवासी अयान कुरैशी के रूप में हुई है। हादसे में घायल 10 और 9 वर्षीय दो बच्चों सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैस कटर की मदद से अर्टिगा को काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला।


( इन्सेट ) 


*ढाबों के पास खड़े वाहन बन रहे हादसों का कारण*


मसौली,बाराबंकी। प्रशासन की सख्ती के बावजूद हाईवे किनारे होटलों और ढाबों के बाहर वाहनों की अवैध पार्किंग दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। शनिवार रात महाराजा ढाबे के सामने खड़े एक ट्रक में पीछे से आए दूसरे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक रमापति 24 वर्ष, निवासी थाना नानपारा, जनपद बहराइच, और खलासी सालमन 28 वर्ष, निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बड़ागांव से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ढाबे के सामने पहले से खड़ा एक और वाहन मौका पाकर फरार हो गया। हाईवे पर ढाबों के बाहर खड़े ये भारी वाहन आए दिन गंभीर दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे ढाबों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो सड़क के किनारे पार्किंग करवा रहे हैं।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe