Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: महिला लेखपाल ने अधिवक्ता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 


महिला लेखपाल ने अधिवक्ता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप*

जिसकी आड़ में प्रशासन ने भी अपने कमाउपूतों को बचाने में तमाम हवा दी*


*त्रिवेदीगंज न्यायालय पर अकेली देख छेड़छाड़ का महिला ने लगाया आरोप*


हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ में तैनात महिला चकबंदी लेखपाल ने तहसीलदार हैदरगढ़ व हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर अधिवक्ता एवं हैदरगढ़ तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री पर कार्य के दौरान नायब तहसीलदार त्रिवेदीगंज न्यायालय पर अकेली देख छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसमें महिला लेखपाल की मानें तो सुबह 1015 बजे आरोपी ने महिला को अकेली देख संबंधित न्यायालय का दरवाजा बंद करके कुण्डी लगा कर उसके साथ छेड़छाड़ की जिससे बचने के लिए महिला ने भागकर कुण्डी खोलकर वहां से निकल गई। जिसके बाद पीड़िता ने तहसीलदार सहित हैदरगढ़ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वैसे लेखपाल संगठन द्वारा भी हस्ताक्षेप से पूरा मामला गर्मा गया है। वहीं पीड़िता के अनुसार तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी मामले की शिकायत पर आरोपी ने बंद कमरे में माफी मांगी है। लेकिन पीड़िता लेखपाल के मना करने पर दी गई तहरीर अनुसार अधिवक्ता ने फिर से गांलिया व धमकी दी हैं। फिलहाल मामला वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में है और वे जांच भी कर रहे हैं। लेकिन बताते चले यह कोई वहला मामला नहीं है जब महिला लेखपाल ने किसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया हो। पहले भी जनपद में विजिलेंस छापे में फंसे लेखपाल को बचाने में रचे कुचक्र में पीड़ित शिकायतकर्ता पर 2-3 महिला लेखपालों ने ऐसा ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसकी आड़ में प्रशासन ने भी अपने कमाउपूतों को बचाने में तमाम हवा दी। लेकिन अंत में पूरा मामला ही फिलहाल ठण्डे बस्ते में है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe