Etawah News: जसवंतनगर में गौतम बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास से मनाई
*रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार*
जसवंतनगर/इटावा : वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन ने गौतम बुद्ध की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई।
12 मई 2025 को पूर्वाह्न 9:30 बजे वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा एवं विकास मिशन के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर परम पावन, करुनानिधान, विश्ववंदनीय, तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती समारोह का आयोजन ट्रस्ट के शिविर /कैंप कार्यालय लुधपुरा में काली माता पार्क में किया गया जिसके अंतर्गत ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर तिलक वंदन कर पुष्पहार अर्पित किया गया।
इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ,सचिव जागेश्वर दयाल, सुखदेवी, दीपा, मयंक सिंह, परी व निशुल्क:कोचिंग क्लासेस में अध्यनरत छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे ।
जयंती कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रप्रकाश के द्वारा तथागत बुद्ध की धार्मिक ,सामाजिक और मानव समाज कल्याण करने वाली शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और उनकी समता, प्रेम, शांति ,करुणा, मैत्री के संदेशों को हर घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही सचिव जागेश्वर दयाल ने महात्मा बुद्ध की जीवनी व उनकी शिक्षाओं के बारे में विस्तार से चर्चा कर उनसे प्रेरणा लेने की अपील की गई। कार्यक्रम समापन के उपरांत में सभी बच्चों व उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।