हरदोई गायत्री शक्तिपीठ मल्लावां में ज्योति कलश यात्रा का किया गया भव्य स्वागत विशाल जयसवाल राजेश पटेल ने किया पूजन।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां (हरदोई )शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में ज्योति कलश रथयात्रा का गायत्री शक्तिपीठ मल्लावा में स्वागत एवं पूजन दीप यज्ञ के साथ किया गया। हरिद्वार से पधारे टोली नायक आदरणीय दधीबल सिंह, सूर्या कुशवाहा ,शंभू आचार्य, रामचंद्र सक्सेना ने हरिद्वार में होने जा रहे जन्म शताब्दी समारोह का आमंत्रण देते हुए लोगों को जागरुक किया।दीप यज्ञ का शुभारंभ समाजसेवी विशाल जायसवाल एवं राजेश पटेल ने पूजन अर्चन के साथ विधिविधान पूर्वक कराया। टोली नायक दधीबल सिंह ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री तपोभूमि के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने सन 1926 में अखंड दीप प्रज्वलित कर अपनी साधना आरंभ की जिसके प्रताप से देशभर में 4000 से ज्यादा गायत्री शक्ति पीठ एवं 110 देशों में गायत्री परिवार के परिजन निरंतर आध्यात्मिक अलख जगा रहे हैं। और कई अभियानों के माध्यम से जनमानस में अच्छे संस्कार पैदा कर मानव को श्रेष्ठ जीवन जीने की कला प्रदान कर रहे हैं। अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने तथा वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सन 2026 में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें 20 से 23 जनवरी 2026 को हरिद्वार गंगा की तलहटी क्षेत्र आयोजित हो रहे जन्म शताब्दी समारोह में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं एवं साधको को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव की 100 वर्षों की तब साधना अखंड ज्योति के प्रकाश को अब प्रचंड बनाना है। अभी तक जो भी परिवार गायत्री साधना से वंचित रह गए हैं उनके घरों में देव स्थापना कराकर गायत्री मंत्र की साधना से जोड़ना है और गुरुदेव के सत्य साहित्य एवं अखंड ज्योति पत्रिका के माध्यम से ज्ञान के प्रकाश को जन जन तक फैलाना है।
इसी क्रम में मल्लावा के कई स्थानों में ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण किया गया जिसमे भक्तों द्वारा जगह जगह पूजन अर्चन किया गया। ज्योति कलश यात्रा का सर्वप्रथम राघोपुर चौराहे पर मास्टर जगदीश राठौर के साथ काफी संख्या में स्वागत किया । ग्राम कलेनापुर में समाजसेवी अंशु दूधडेरी के संचालक कप्तान द्वारा कई ग्रामीणों के साथ रथ यात्रा का पूजन व स्वागत किया गया।ग्राम तेंदुआ में राम जानकी मंदिर पर ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह एवं राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत शिक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ पूजन कर प्रसाद वितरण किया।आदर्श ग्राम पंचायत बांसा में मुकुंद दास राधा कृष्ण मंदिर पर प्रधान संपूर्णानंद ने सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों के साथ विधि विधान पूर्वक कलश का पूजन अर्चन करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर प्रधान ने गांव में गायत्री परिवार की पत्रिका अखंड ज्योति अधिक से अधिक पहुंचने का संकल्प लिया। शाम को ग्राम पंचायत मझगांव में ग्राम प्रधान अरविंद कुमार द्वारा विशाल दीप यज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों ने पूजन के साथ प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन धन्य बनाया।
ज्योति कलश यात्रा को सफल बनाने में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गंगाराम गौर, केशव कुमार, डॉ जागेश्वर सरोज, सुनील शुक्ला, विपिन सोनी ,राकेश शर्मा, अरविंद प्रधान, अजय सोनी, महेंद्र श्रीवास्तव, परमेश्वर दी, रामकुमार कश्यप, ज्ञान प्रकाश सोनी, विवेक पटेल ,ओम प्रकाश, जयप्रकाश , जगदीश राठौर, परिब्राजक राजकुमार कुशवाहा एवं महिला मंडल से श्रीमती मीरा देवी, नीलम गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, सरोजनी देवी, अनुष्का शुक्ला सहित कई कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विपिन सोनी ने शांतिकुंज की टोली एवं आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
.jpg)
