पठानकोट मामून क्षेत्र में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीमावर्ती जिलों में आज भी स्कूल बंद
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़।
वहीं सोमवार को पठानकोट के मामून क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि गुब्बारे के साथ किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
रविवार को राज्य के बॉर्डर जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का समेत सभी जिलों में बाजार दिन भर खुले रहे। लोग खरीदारी करते दिखे। वहीं, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी रौनक लौट आई है। बसों-ट्रेनों की आवाजाही सामान्य होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जो लोग गांव छोड़ कर चले गए थे, वे अब धीरे-धीरे लौटने लगे हैं।
दहशत बरकरार
स्थिति सामान्य होने के बावजूद लोगों में दहशत बरकरार है। बॉर्डर बेल्ट के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते, इसलिए वह पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। कुछ लोग अब भी बॉर्डर से दूर गांवों में अपने रिश्तेदारों के पास ही रह रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब शांति कायम रहेगी।