रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
22 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत,फर्रुखाबाद में अनियंत्रित ट्रैक्टर पोल से टकराया
फर्रुखाबाद में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक विकास राजपूत की मृत्यु हो गई। यह हादसा मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौन के पास हुआ, जब उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गया।विकास, जो छेदन नगला ग्राम गुतासी के निवासी और देशराम राजपूत के पुत्र थे, ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीती रात वह कम्पिल से खाद उतारकर वापस लौट रहे थे। देर रात बरौन गांव के पास उनका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गया। इस दुर्घटना में विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। विकास की पत्नी करिश्मा और मां संतोषी देवी सहित परिजन सदमे में थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि देर रात बरौन के निकट ट्रैक्टर के पोल से टकराने से युवक की मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है और तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
