*अजीतमल में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो की मौत, सात घायल, पांच सैफई रेफर*
*रिपोर्ट-रजनीश राजपूत*
मो-9997911618
अजीतमल /औरैया
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत पांच लोग गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को सैफई रेफर किया गया।
प्रीति पत्नी संजू उम्र करीब 29 वर्ष निवासी सैदपुर, मुस्तकीम पुत्र इस्लाउद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष निवासी चक सराय अनंतराम अंबेडकर रोड के सामने बाबरपुर बाइक और ऑटो का एक्सीडेंट हुआ प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। मोहन चौहान पुत्र चमन चौहान उम्र करीब 22 वर्ष निवासी रामगढ़ लवेदी जनपद इटावा का एक्सीडेंट अटसू के पास हुआ जिसको सैफई रेफर किया गया।
शैलेंद्र सिंह पुत्र दिलासाराम उम्र करीब 40 वर्ष निवासी आलमगीरपुर अटसू का सड़क हादसा बरीपुरा बंबा के पास अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी। ओम नारायण शुक्ला पुत्र सुरेंद्र शुक्ला निवासी चिटकापुर उम्र करीब 45 वर्ष औरैया जा रहे थे भीखेपुर पूठा के सामने हुआ सड़क हादसा सैफई रेफर किया गया।
शिवम पुत्र सभनेश चंद्र निवासी जोगीपुर औरैया उम्र करीब 22 वर्ष साइकिल से भीखेपुर आए थे तभी रिषभ पुत्र शिवकुमार निवासी शाहपुर लालपुर अजीतमल उम्र करीब 20 वर्ष बाइक से भीखेपुर से शाहपुर लालपुर आ रहे थे तभी रास्ते में आमने-सामने टक्कर में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को सीएससी अजीतमल से सैफई रेफर किया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बॉबी पुत्र पंजाबी निवासी एटा उम्र करीब 20 वर्ष और देवेंद्र पुत्र नामालूम निवासी एटा उम्र करीब 35 वर्ष मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल हाईवे एंबुलेंस द्वारा लाए गए।