Type Here to Get Search Results !
BREAKING

दरभंगा बिहार: सीएम कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 'उत्प्रेरण, मार्गदर्शन, सम्मान एवं पुस्तक वितरण समारोह' आयोजित

 दरभंगा बिहार 

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार मिश्रा 



सीएम कॉलेज में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 'उत्प्रेरण, मार्गदर्शन, सम्मान एवं पुस्तक वितरण समारोह' आयोजित*




*प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लिए सरकार की योजना, जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं छात्र- प्रधानाचार्य*


*समारोह में शाकम्बरी चंदन, डॉ आर एन चौरसिया, अंबिका रानी, प्रेम प्रकाश, डॉ आलोक राय तथा एसएस ठाकुर आदि ने रखे विचार*


प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता छात्रों के परिश्रम पर निर्भर करता है। शिक्षक प्रेरक एवं मार्गदर्शक होते हैं। यदि प्रतिभागी स्क्रीन टाइम कम कर समय-प्रबंधन करते हुए सिलेबस के अनुसार मूल पाठ पुस्तकों का अध्ययन करें तो सफलता निश्चित रूपेण मिलेगी। उक्त बातें प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद ने सी एम कॉलेज, दरभंगा में बिहार सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा 'उत्प्रेरण, मार्गदर्शन, सम्मान एवं पुस्तक वितरण समारोह' की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने पांचवीं बार में सिविल सर्विस परीक्षा में टॉपर बनने वाली प्रतिभागी का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि एक- दो बार के प्रयास के बाद भी सफल नहीं होने वाले छात्र घबरायें नहीं, बल्कि धैर्य पूर्वक पुनः प्रयास करें। प्रधानाचार्य ने इस केन्द्र के सी एम कॉलेज में स्थानांतरण की विस्तार से चर्चा की तथा केन्द्र से विभिन्न परीक्षाओं में सफल छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए नव नामांकित प्रतिभागियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में किशनपुर, समस्तीपुर की सब- रजिस्टार शाकम्भरी चंदन ने कहा कि छात्र सही दिशा में कठिन परिश्रम करें, क्योंकि देर-सवेर मेहनत से ही सफलता मिलती है। अपनी अन्तरात्मा की आवाज को महसूस करते हुए पूरे आत्मविश्वास से ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करना सफलता को सुनिश्चित करता है। उन्होंने मोबाइल के अधिक प्रयोग को नुकसानदेह बताते हुए कहा कि छात्र असफलता से घबराएं नहीं, बल्कि उनसे विशेष सीख लें। सफलता के अन्य अनेक दूसरे मार्ग भी हैं।

मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के एनएसएस पदाधिकारी डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प तथा सफलता का कोई शॉर्टकट मार्ग नहीं है। सफलता उन्हीं को मिलती है जो लगातार 100% प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि मार्गदर्शन एवं सम्मान से छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा सपनों को साकार करने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षकों, अभिभावकों, दोस्तों या महापुरुषों से प्रेरित होकर छात्र बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन तथा व्यक्तिगत विकास कर सकते हैं। समारोह में दरभंगा अनुमंडल की कल्याण पदाधिकारी अंबिका रानी तथा बेनीपुर अनुमंडल के कल्याण पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में विचार रखे। वहीं डॉ रूपेन्द्र झा, डॉ अखिलेश राठौर, डॉ संजीव कुमार चौधरी, डॉ सुरेन्द्र भारद्वाज, डॉ अमलेन्दु पाठक, डा अभिमन्यु कुमार, डॉ शशांक शुक्ला, डॉ अनुपम कुमार, सफदर अली, मनीष कुमार राय, समीर दयाल, दीपक, राजीव कुमार सहित 80 से अधिक व्यक्ति उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि स्वागत करते हुए केन्द्र के निदेशक डॉ आलोक कुमार राय ने केन्द्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए समारोह के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र से मनीषा कुमारी- डाक विभाग में, गणेश कुमार- इंडियन आर्मी में, श्याम सुंदर यादव- बीपीएससी द्वारा शिक्षक में, रोमित कुमार- बीपीएससी 70 वीं की मुख्य परीक्षा तथा नंदन लाल देव कोर्ट में पेशकार हेतु चयनित हुए हैं, जिनका प्रशंसा पत्र आदि से अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विकास कुमार साह, सहाना खातून, गुंजा कुमारी, नवीन कुमार यादव, श्रवण कुमार यादव, निखिल कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, शिव कुमार ठाकुर एवं सोनू कुमार को एसएससी की पुस्तकें तथा मो महताब, विक्की कुमार, आलोक कुमार यादव, संगीता कुमारी, मधुबाला कुमारी, नीरज कुमार पूरी, धीरज कुमार यादव, अभिषेक कुमार पोद्दार, गायत्री कुमारी, चांदनी परवीन तथा नूरु सफा को बीपीएससी की पुस्तकें प्रदान की गईं। अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एस एस ठाकुर ने किया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe