विपक्षियों ने बटाईदार को लात घूंसो से की मार पीट कर जान से मारने की धमकी दी।
खेत मालिक दीपक सिंह सेक्टर संयोजक भाजपा को भी जान से मारने की दी धमकी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
कोतवाली मल्लावां जनपद हरदोई के अंतर्गत ग्राम सुमेरपुर में बटाईदार देवी प्रसाद पुत्र दुर्गा रैदास जो कि दीपक सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह का खेत बटाई करता है वही देवी प्रसाद मलिक के खेत में खड़े आम के पेड़ में फल तोड़ रहा था इसी बीच गांव के राहुल सिंह पुत्र सुर्जन सिंह ने बटाईदार से कहा कि आज के बाद आम के पेड़ में फल मत तोड़ना नहीं तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ दूंगा
जिसका बटाईदार ने विरोध किया तो उक्त पक्षी गणों ने उसे लात घूसो से मारा पीटा बटाईदार ने खेत मालिक दीपक सिंह से इसकी शिकायत की तो विपक्षी गणों ने दीपक सिंह सेक्टर संयोजक भाजपा को भी जान से मारने की धमकी दी थी दोनों पीड़ितों ने स्थानीय थाना मल्लावां पहुंचकर विपक्षी गणो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर जांच कर दन्डनात्मक कार्यवाही की मांग की है वही बटाईदार ने कहा कि विपक्षी गणो के पारिवारिक संग्राम सिंह एवं मलखान सिंह ने भी मुझे धमकी दी की मुझ पर कई मुकदमा पंजीकृत है तुम्हारे हाथ पैर तोड़ करके एक मुकदमा और लिखवा लूंगा परंतु खेत में खड़े आम के पेड़ की तरफ आंख उठाकर मत देखना नहीं तो जान भी गवा सकते हो इस तरह की धमकी देकर रास्ते से भगा दिया दी गई।
धमकी से बटाईदार दहशत में है उक्त विपक्षीगढ़ काफी दबंग है जिनका इतिहास भी ठीक नहीं है वही सेक्टर संयोजक दीपक सिंह ने भी बताया कि विपक्षी गण दबंग है मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है प्रार्थना पत्र देखकर कार्यवाही की मांग की है अब देखना यह है कि पुलिस ऐसे अपराधिक प्रवक्ति के लोगों पर क्या कार्यवाही करती है। वहीं थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रार्थना पत्र आया है जिसकी जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर हर संभव अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।