लोकेशन छुरिया छत्तीसगढ़
रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा
मंडल अध्यक्ष छुरिया नगर पंचायत पीएम श्री हाईस्कूल के लिए भवन की मांग रखी,
छुरिया नगर में संचालित पीएम श्री हाईस्कूल के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष कांता साहू शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक दिवसीय राजनांदगांव प्रवास में पहुंचे हुए, थे
नया सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को छुरिया नगर में संचालित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हिन्दी माध्यम हायर सेकंडरी स्कूल को लेकर ध्यानर्षण कराया गया , हायर सेकंडरी स्कूल में एक हजार से अधिक छात्र छात्रा अध्ययनरत हैं स्कूल में छात्र छात्राओं के पर्याप्त बैठने की सुविधा नहीं होने के चलते , दो पाली छात्र छात्राओं पढ़ाई करने मजबूर होना पड़ा रहा है , जबकि इस स्कूल में अध्ययन करने 30-35 किलो मीटर के छात्र छात्रा आते हैं , सुबह 7.30 से 12 बजे तक अंग्रेजी माध्यम ,का संचालन होता है ,जबकि 12 बजे 5 बजे तक हिन्दी माध्यम स्कूल का संचालन होता है , जिसके चलते छात्र छात्राओं काफी असुविधा हो रही है , ब्लाक मुख्यालय का प्रमुख स्कूल होने चलते भवन निर्माण की मांग भाजपा नेताओं द्वारा प्रमुख रुप से रखी गई ,