मा, अपर जिला जज ने बाबा सुनासीर नाथ धाम पर किया पूजन
अपर जिला जज ने पूजन अर्चन कर भारत को अपार शक्ति शाली होने की बाबा से प्रार्थना की
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावा हरदोई,माननीय अपर जिला जज यशपाल माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिचा वर्मा प्रभारी निरीक्षक मल्लावां थाना अध्यक्ष सहित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर पहुंच कर भारत-पाक में चल रहे युद्ध को लेकर बाबा सुनासीर नाथ से भारत देश को अपार शक्ति एवं विश्व गुरु होने की प्रार्थना की वही पूजन अर्चन कराने हेतु आचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री आचार्य पंडित रवि दीक्षित आचार्य पंडित संजय द्विवेदी के द्वारा विधि-विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ऋषभ शुक्ला अनिकेत पटेल आशुलिपिक शिवम वर्माआशुलिपिक रमाकांतपटेल ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया