शादी की खुशियां बदली मातम में पुत्री की हत्या को देख घर में मचा कोहराम
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
![]() |
मृतिका संगीता |
पिता दिवाकर द्वारा थाना में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीती रात 13 तारीख को मैं अपनी छत पर सो रहा था तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई जिस पर मैंने देखा कि दो युवक भागते नजर आए जिसमें एक का नाम प्रेमचंद उर्फ कल्लू पुत्र अंगने निवासी बददापुरवा थाना कन्नौज एवं दूसरा साथी प्रेमचंद के चाचा का लड़का था मेरी पुत्री संगीता उम्र 24 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर घर से भाग गए घटना को मैं मेरी पत्नी व मेरी छोटी पुत्री ने गोली मारकर भागते हुए देखा है पिता दिवाकर ने जैसे ही पुत्री के पास पहुंच कर देखा तो पुत्री अंतिम सांस ले चुकी थी और खून से लतपत थी
सूत्रों से मिली जानकारी कि मृतक संगीता की बारात दिनांक 15 मई को होनी थी शादी की खुशियां मातम में बदल गई जिस आंगन से डोली उठनी थी उसी आंगन से दो दिन पहले अर्थी उठानी पड़ रही है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए भेजा है वहीं थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे