युवाओं ने किया भारतीय सेना के साहस को नमन
करमजीत परवाना,
चंडीगढ़ । 140 करोड़ भारतीय, भारतीय सेना को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। हम सभी उनके साहस के सम्मान में अपना सिर झुकाते हैं। यह शब्द चंडीगढ़ युवा दल,ओम महारुद्र नव युवक सेवा दल से जुड़े दर्जनों युवाओं के हैं, जो सेनाओं के सम्मान में उन्हें सेक्टर -45 में नमन करने के लिए एकत्रित हुए । उनका कहना था कि भारतीय सेना ने बड़ी बहादुरी और पराक्रम के साथ आतंकवादियों के घर में घुसकर उनके ठिकानों को बर्बाद किया है। पूरा देश इस पल का इंतजार कर रहा था।ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने इसे कर दिखाया है । इस मौक़े पर रुचि, अंजली, राबिया,विनायक बंगिया, विशाल भारद्वाज, भूषण दादरीय, प्रबाल पल, प्रियशनु शर्मा, अर्जुन शर्मा, शेर सिंह, प्रिंस सैनी आदि मौजूद रहे ।