फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
रेहान ख़ान रिपोर्टर
9452755077
हैडलाइंस: बार एसोसिएशन पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार का ब्राह्मण समाज से समझौता किया
फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ में भगवान परशुराम जी के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार के द्वारा जिला प्रशासन के मध्य बैठकर पूर्व में भगवान परशुराम जी के लिए कहे शब्दों के लिए दिल से गलती मानी और कहा कि भगवान परशुराम हमारे भी भगवान हैं और उनके लिए भूलवश यदि कोई गलत शब्द निकल गए है तो उसके लिए मुझे बहुत खेद है, और भविष्य में मेरे द्वारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति नही की जायेगी , फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि जवाहर सिंह गंगवार के द्वारा भगवान परशुराम जी के लिए जो शब्द वोले गए थे, उसके लिए अपनी गलती को स्वीकार करते हुए भविष्य में कभी भी इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की बात बोली है, उनके लिखित और मौखिक बयान से हम सब लोग सहमत है, अब आगे आंदोलन की आवश्यकता नहीं है, प्रदेश के संगठनों के द्वारा 30 मई को फर्रुखाबाद चलो की आवश्यकता अब नही है ,प्रदेश के सभी संगठनों और नेताओ को अवगत कराया जा रहा है।

इस पूरे आंदोलन में साथ देने वाले समाज के प्रत्येक व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद है, कि उन्होंने भगवान परशुराम जी के विरूद्ध बोलने वाले जवाहर सिंह गंगवार के विरूद्ध सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया, ब्राह्मण समाज के जिला महामंत्री लालाराम दुवे ने कहाकि जवाहर सिंह गंगवार ने अपनी गलती को माना अब प्रकरण समाप्त हो गया है,
समाजसेवी सरल दुबे ने कहा कि सर्वसमाज के बीच बहुत अच्छा संदेश गया है, और समाज के सभी लोग बधाई के पात्र है ,प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, उपजिलाधिकारी रजनीकांत, सी ओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय सहित राजीव बाजपेई, कोमल पाण्डेय सुनीलबाजपेई, अनुज तिवारी, अनूप तिवारी, प्रवल त्रिपाठी, रामजी बाजपेई, आदि उपस्थित रहे