Etah News: खड़ौआ स्टेडियम में एटा सदर विधायक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
*एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया*।
एटा सदर विधायक ने कहा कि खेल आपसी भाई चारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है।उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे।
इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है।
स्थानीय लोगों ने माननीय विधायक के समक्ष कुछ मांगे रखी, जिसको विधायक जी ने पूरा करने का आश्वासन दिया।खड़ौआ क्रिकेट टूनामेंट टीम ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 22 टीमें भाग लेगी।
उद्घाटन मैच क्रिकेट टीम खड़ौआ A और क्रिकेट टीम खड़ौआ B के साथ खेला गया।टॉस जीतकर खड़ौआ A की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन ही बना सकी।
जवाब में उतरी खड़ौआ B की टीम ने 9 विकेट खोकर 77 रन बना पाए खड़ौआ A टीम 10 रन से मैच जीत लिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य , योगेन्द्र वर्मा प्रधान खड़ौआ, करतला मण्डल अध्यक्षप्रताप सिंह आर्य,चैतन्य प्रधान पहरई, रामसेवक शाक्य, विनोद प्रकाश आदि काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।