Lko Big Breaking
ब्यूरो रिपोर्ट
सपनों की राजधानी लखनऊ में अब बस यही बचा है की दबंगों की दबंगई इस कदर हावी हो चुकी है पुलिस का डर खत्म हो चुका हैं!!दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है की कभी पुलिसकर्मी तो कभी पत्रकारों को बना रहे हैं अपना निशाना!!
फॉर्च्यूनर सवार दबंगों ने रिंग रोड चौकी क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार को जमकर इतना मारा पीटा मरा जानकर कर हुए फरार!!
क्षेत्र वासियों की वजह से बची पत्रकार की जान लखनऊ में भी पत्रकार नही सुरक्षित पत्रकार!!
पीड़ित पत्रकार को पहुचा थाना ठाकुरगंज लगाई न्याय की गुहार!!
लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस ने FIR मे दर्ज की!!
अपराधी पुलिस की पकड़ से है दूर ऐसा क्यों पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं की!!
छोटे-छोटे मामले में पुलिस इतने कड़े एक्शन ले लेती है आखिर पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से क्यों है दूर...?
आज मैं अगर जिंदा हूं तो आप लोगों के आशीर्वाद से वरना मेरा इस समय हो रहा होता PM
मैं रात 9:00 बजे से अभी 3:00 रोड चौकी पर बैठा हूं!!