Etawah News: नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बूथ संगठन को मजबूत करने मतदाता सूची में काटे गए नाम और जोड़े गए मानो का निरीक्षण करने और समाज के हर वर्ग में PDA विचारधारा को जन जन तक पहुंचने पर विस्तृत चर्चा हुई।इस मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू के साथ जिला कमेटी के भी पदाधिकारी भी सम्मलित हुए साथ ही साथ अनिल प्रताप यादव को जिला कन्नौज का PDA प्रभारी बनाए जाने पर कार्यालय पर बड़े जोश के साथ सम्मान किया गया।
इस मीटिंग में विधायक पर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खा, वरिष्ठ समाजवादी नेता भुजवीर सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनवर सिंह, जिला सचिव जितेंद्र यादव मोना, प्रमुख सेक्टर प्रभारी सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष राजीव यादव, प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दकी, रामवीर यादव, रतन पाण्डेय, अशोक क्रांतिकारी, पिंकी यादव, राजपाल यादव, गोपाल गुप्ता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य समस्त सभासद गण,समस्त बूथ अध्यक्ष, महिला सभा नगर अध्यक्ष शमीमा बेगम, विधान सभा अध्यक्ष रत्नेश कुमारी और उनकी समस्त महिला साथी, शामिल रहे।