विनोद पांडेय
जिला ब्यूरो प्रमुख टीटीएन 24 न्यूज एमसीबी
कबाड़ियों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े एससीएल के लोहे को गैस कटर से काटकर चोरी
एमसीबी जिला ब्यूरो प्रमुख विनोद पांडेय
व्हीओ 01- बताया जाता है कि चिरमिरी के ह्रदयस्थल हल्दीबाड़ी के 6 नंबर गोलाई के पास मुख्य सड़क के किनारे मुसू ना व्यक्ति द्वारा दुकान खोलकर खुलेआम न सिर्फ अवैध कबाड़ का कारोबार किया जा रहा है, बल्कि यही पर इस व्यक्ति के द्वारा खुलेआम गांजा एवं अवैध शराब की बिक्री भी की जा रही है ।
व्हीओ 03- चिरमिरी क्षेत्र में खुलेआम दिन दहाड़े चल रहे कबाड़, गांजा एवं अवैध शराब के कारोबार को देखते हुए ऐसा लगता है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन का इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त है । तभी ये बिना किसी डर भय के खुलेआम दिन दहाड़े अपने अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे है ।
व्हीओ 04- स्थानीय नागरिकों की मांग है कि पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी खुद पूरे मामले को संज्ञान में ले और इस पूरे गोरखधंधे पर विराम लगाए ।