Etawah News: पूजा गुप्ता बनी समाजवादीपार्टी महिला सभा की जिलाउपाध्यक्ष
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: 14 मई 2025 पार्टी कार्यालय पर सीमा यादव जिला अध्यक्ष महिला सभा की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी हिला सभा की जिला कार्य समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश सचिव मीरा गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनाने के लिए मुख्य हथियार मतदाता सूची होती है, जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता है और चुनाव में मतदाता सूची में नाम न होने पर निराश होकर वापस लौट जाते है, इसलिए सभी महिला पदाधिकारियो को गहनता से मतदाता सूची का परीक्षण कर लेना चाहिए, जिससे उन्हें यह ज्ञात हो जाए कि मतदाता सूची में अमुक व्यक्ति का नाम काट दिया गया है अथवा फर्जी तरीके से नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिए गए हैं यही नहीं यह भी सुनने में आया है कि मतदाता सूची में एक दूसरे मोहल्लो के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जैसी मतदाता को चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम ही नहीं मिल पाता है इसलिए समाजवादी पार्टी के लोगों को सतर्कता के साथ मतदाता सूची का परीक्षण कर लेना चाहिए l
बैठक को संबोधित करते हुए सीमा यादव जिला अध्यक्ष महिला सभा ने कहा कि महिला सभा की पदाधिकारी हमेशा पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा के साथ हिस्सा लिया करती हैं, लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में महिलाएं ही वोट निकालने का काम करती हैं, महिला सभा पूरी तरह से मतदाता सूची पर निगाह रख रही है महिला सभा का प्रयास है कि मतदाता सूची में किसी भी व्यक्ति का नाम शामिल होने से रह न जाए, जिसके लिए पदाधिकारियो को बूथ वॉइस जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
सीमा यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी महिला सभा ने कहा कि समाजवादी पार्टी आपके मान सम्मान में कहीं कमी नहीं आने दे रही है, महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है, इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, आपका भी कर्तव्य बनता है कि समय निकालकर पार्टी के लिए भी काम करें।
बैठक में सीमा यादव जिला अध्यक्ष महिला सभा ने अपनी जिला कार्य समिति का विस्तार करते हुए आलोक गुप्ता की धर्म पत्नी पूजा गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, विनीता देवी को जिला सचिव मन्नू देवी को जिला सचिव, नीतू सिंह को जिला कोषाध्यक्ष एवं राधा देवी को ब्लॉक अध्यक्ष चकरनगर मनोनीत किया। इस बैठक का संचालन उषा प्रजापति महासचिव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए ज्ञानवती राठौड़ जिला उपाध्यक्ष महिला सभा ने भरथना डाकघर में व्याप्त बिजली की अव्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शीघ्र सुधार की मांग करते हुए कहां की इन व्यवस्थाओं पर शीघ्र सुधार ना हुआ, तो महिला समा जिला डाकघर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी।
बैठक में राम बेटी गोयल उपाध्यक्ष, श्रीदेवी शर्मा शशि गोयल सचिव अनीता यादव ज्ञानवती राठौर उपाध्यक्ष, हिमांशी यादव, वैष्णवी यादव, नीतू सिंह पिंकी, मनु, निधि, संध्या तोमर ,सूरजमुखी, सुमन, उषा प्रजापति, अनीता यादव, पूजा गुप्ता, मालती यादव, विनीता यादव, नीलम, रत्नेश कुमारी विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर नसीमा बेगम, नगर अध्यक्ष जसवंतनगर वर्षा कश्यप समेत बड़ी संख्या में समाजवादी विचार धारा महिलाएं उपस्थित रही।