नहाते वक्त युवक की गहरे पानी में डूब कर हुई मौत
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लवां हरदोई निंम्भी तालाब में नहाते वक्त गहरे पानी में युवक की डूबने से हुई मौत जानकारी के अनुसार रोशनलाल पुत्र भन्ने उम्र 23 वर्ष निवासी कटरा गंगारामपुर जो कि निंम्भी तालाब निकट हनुमान मंदिर कटरा गंगा रामपुर में नहाने गया था नहाते वक्त अचानक गहरे पानी में जा पहुंचा जिससे उसकी डूबने से मौके पर मृत्यु हो गई 5:40 पर दिन में तालाब में नहा रहा था
उसी वक्त अचानक गहरे पानी में फंस जाने से रोशनलाल बाहर नहीं निकल पाया मोहल्ला वालों की मदद से कई बार पानी में ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन गहरे पानी में किसी की हिम्मत नहीं पड़ी मौके पर पहुंची पुलिस ने ठठिया जाहिदपुर गांव से आधा दर्जन गोताखोरों को बुलाकर जाल डलवाया गया तब जाकर मृतक रोशन लाल की डेड बॉडी लगभग 3 घंटे बाद मिली
मौके पर तहसीलदार बिलग्राम नायब तहसीलदार बिलग्राम हल्का लेखपाल मोहम्मद जमाल एवं पुलिस बल के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं मोहल्ला वासी मौजूद रहे रोशन लाल अपने पिता की अकेली संतान था
रोशन लाल की दो बहनों की शादी हो चुकी थी एक बहन अनमैरिड घर पर मां के साथ घर का काम दिखवाती थी पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था इस घटना से घर में मां बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टपार्टम के लिए हरदोई भेजा।