*जिला अपराध निरोधक समिति ने चुनाव के दौरान बंदियों को मतदान का अधिकार दिये जाने की उठाई मांग* ।
डीएम के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा ज्ञापन ।
सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
जिला अपराध निरोधक समिति के सचिव विपिन बिहारी शरन जेल पर्यवेक्षक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि भारत देश एक लोकतांत्रिक देश है। देश के अंदर नागरिकों द्वारा मतदान करके सरकारें बनती है। देश के विभिन्नि कारागारों में बडी संख्या में बंदी विभिन्न अपराधों में निरूद्ध रहते हैं चुनाव के समय वह अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं। जबकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के दौरान मतदान जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। ताकि चुनाव में सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
इसी प्रकार समिति के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी से कारागार में निरुद्ध बंदियों को मतदान का अधिकार दिलाए जाने की मांग की । इस मौके पर समिति के जवाहर जायसवाल , जितेंद्र त्रिवेदी, निर्भय गुप्ता एडवोकेट, विनोद कुमार गुप्ता, अरुण जायसवाल एडवोकेट, शैलेंद्र शरन सिंपल, , दिवाकर , सुरेंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।