Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

संडीला/हरदोई: कासिमपुर में सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से ऑटो सवार 6 की मौत,3 गंभीर घायल, 1 ट्रामा सेंटर रिफर, SP ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायज़ा

कासिमपुर में सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से ऑटो सवार 6 की मौत,3 गंभीर घायल, 1 ट्रामा सेंटर रिफर, SP ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायज़ा।


चन्दगीराम मिश्रा 
हरदोई 

संडीला/हरदोई कासिमपुर थाना क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई।जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे एक कों ट्रमा सेंटर लखनऊ के लिए रिफ़र किया गया यह हादसा कासिमपुर क्षेत्र के हरदलमऊ गांव के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग इधर-उधर बिखर गए।

हादसे में मृतकों की पहचान अंकित (20 वर्ष) पुत्र राम सिंह, अरविंद कुमार (20 वर्ष) पुत्र नंदीलाल, रंजीत (27 वर्ष) पुत्र लालता प्रसाद, फूल जहां (24 वर्ष) पत्नी सिराज, निसार अहमद पुत्र जहीर हसन और एक अन्य महिला के रूप में हुई है।

हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें दो को प्राथमिक इलाज के लिए रिफर किया जिनका नाम सिराज और अयान हरदोई में भर्ती कराया गया।जबकि एक बच्चे को जिसका नाम जुगनू लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए संडीला सीएचसी भेज दिया। पुलिस एक अन्य महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा कि घटना में शामिल डंपर चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe