दिव्यांग पायल को मिला ट्राईसाईकिल व स्पॉन्सरशिप योजना का सम्बल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई: एक दिव्यांग बच्ची पायल अपने नाना गोगे, दादी राधा व माता ममता के साथ जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के पास पहुँची। पायल की माँ ममता ने बताया कि बच्ची के पिता अजय दिल्ली में काम करते हैं। बच्ची पैरों व आँखों से दिव्यांग है। उसको चलने फिरने में काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने तुरंत जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को बुलाया और बच्ची को एक ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग कल्याण अधिकारी द्वारा जब बच्ची का आधार कार्ड माँगा गया तो उसकी माँ ने बताया कि बच्ची का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है। इस पर जिलाधिकारी ने बीएसओ को निर्देश दिए कि तत्काल आधार कार्ड पंजीकरण के लिए किसी कर्मचारी को भेजा जाये। कर्मचारी ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर बच्ची का आधार पंजीकरण कराया। आधार पंजीकरण कराने के साथ ही जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से बच्ची को ट्राईसाईकिल सौपी। जिलाधिकारी ने जब बच्ची से पूछा कि कैसा लग रहा है तो बच्ची ने कहा अच्छा लग रहा है।