Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चंडीगढ़: प्रेगनेंट औरतों के लिए बहुत जरूरी हैं टीके लगवाने, इग्‍नोर करने से बच्‍चे में आ सकता है डिफेक्‍ट- डॉ एकावली गुप्ता

 एक नहीं बल्कि दो दो जानों को सुरक्षा ;;

प्रेगनेंट औरतों के लिए बहुत जरूरी हैं टीके लगवाने, इग्‍नोर करने से बच्‍चे में आ सकता है डिफेक्‍ट- डॉ एकावली गुप्ता

रिपोर्ट करमजीत परवाना 

डॉ एकावली गुप्ता
चंडीगढ़। गर्भवती महिलाएं और उनके गर्भ में पल रहे बच्‍चे संचारित बीमारियों से गंभीर रूप से प्रभावित होने के जोखिम में रहते हैं। प्रेग्‍नेंसी में टीकाकरण करवाने से ना सिर्फ मां को सुरक्षा मिलती है बल्कि प्‍लेसेंटा से एंटीबॉडीज के पहुंचने से अजन्‍मे शिशु को भी गंभीर संक्रमणों से सुरक्षा मिलती है। इससे मां की सेहत में सुधार आने में भी मदद मिलती है और उनकी इम्‍यूनिटी मजबूत होती है , यह कहना है डॉ एकावली गुप्ता का ।

फेडरेशन आफ ओब्स्टेट्रिक एंड गयनेकोलॉजिकल सोसाइटी आफ इंडिया की सदस्या गायनेकोलॉजिस्ट डॉ एकावली गुप्ता ने बताया कि सेफ मदरहुड के लिये प्रत्येक गर्भवती महिला को - टेटनस टॉक्साइड (टीटी) की पहली खुराक लगभग 24 सप्ताह में और उसके बाद टीडीएपी (टेटनस-डिप्थीरिया-अकोशिकीय पर्टुसिस) 27 से 36 सप्ताह की गर्भावस्था के बीच लगवा लेना चाहिए। डॉक्‍टर कहती हैं कि प्रेगनेंट महिला के लिए यह टीकाकरण अनिवार्य होता है। इसके अलावा उन्‍हें इन्फ्लुएंजा जैसे इंजेक्शन वाले फ्लू के टीके खासकर महामारी या 'फ्लू' के मौसम के दौरान लगाने चाहिए। हालांकि, ये टीका वै‍कल्पिक है। इससे एक नहीं बल्कि दो दो जानों को सुरक्षा मिलती है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe