एक नहीं बल्कि दो दो जानों को सुरक्षा ;;
प्रेगनेंट औरतों के लिए बहुत जरूरी हैं टीके लगवाने, इग्नोर करने से बच्चे में आ सकता है डिफेक्ट- डॉ एकावली गुप्ता
रिपोर्ट करमजीत परवाना
![]() |
डॉ एकावली गुप्ता |
फेडरेशन आफ ओब्स्टेट्रिक एंड गयनेकोलॉजिकल सोसाइटी आफ इंडिया की सदस्या गायनेकोलॉजिस्ट डॉ एकावली गुप्ता ने बताया कि सेफ मदरहुड के लिये प्रत्येक गर्भवती महिला को - टेटनस टॉक्साइड (टीटी) की पहली खुराक लगभग 24 सप्ताह में और उसके बाद टीडीएपी (टेटनस-डिप्थीरिया-अकोशिकीय पर्टुसिस) 27 से 36 सप्ताह की गर्भावस्था के बीच लगवा लेना चाहिए। डॉक्टर कहती हैं कि प्रेगनेंट महिला के लिए यह टीकाकरण अनिवार्य होता है। इसके अलावा उन्हें इन्फ्लुएंजा जैसे इंजेक्शन वाले फ्लू के टीके खासकर महामारी या 'फ्लू' के मौसम के दौरान लगाने चाहिए। हालांकि, ये टीका वैकल्पिक है। इससे एक नहीं बल्कि दो दो जानों को सुरक्षा मिलती है।